कानपुर :जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान हैरिशगंज पुल के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों राजन कुमार यादव व अंशू कुमार यादव, दोनों बिहार निवासी, के पास से दो बोरियों में छुपाकर रखी गई 204 बोतल अंग्रेजी शराब (करीब 37 लीटर) बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। आरोपी पहले भी शराब तस्करी में जेल जा चुके हैं।