पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
कानपुर :15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ध्वजारोहण उपरांत पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सभी को राष्ट्र सेवा में सदैव समर्पित रहने, कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी बनाए रखने का आह्वान किया।