Home Uncategorized अरौल पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, एक फरार आरोपी पर 16 मुकदमे

अरौल पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, एक फरार आरोपी पर 16 मुकदमे

 

 

कानपुर नगर:थाना अरौल पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जंगलेश्वर मंदिर, हसौली काजीगंज के पास से गोपाल सक्सेना, जितेन्द्र और विशाल उर्फ मल्लू को चोरी के माल सहित दबोच लिया। तीनों के खिलाफ बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में गोपाल व जितेन्द्र पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, बलवा और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

 

पुलिस के अनुसार, एक अन्य आरोपी फरार है, जिस पर हत्या की कोशिश, धोखाधड़ी, मादक पदार्थ व गुण्डा एक्ट समेत 16 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। बरामदगी और साक्ष्य संकलन के आधार पर मामले में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

You may also like