गुजैनी व सेन पश्चिम पारा चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
कानपुर:पुलिस ने थाना गुजैनी और थाना सेन पश्चिम पारा में दर्ज चोरी के दो मामलों का खुलासा कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गुजैनी प्रकरण में ₹5 लाख की ज्वेलरी और ₹30,000 नकदी चोरी करने वाले दो आरोपियों से माल बरामद हुआ। वहीं, सेन पश्चिम पारा मामले में ज्वेलरी और नकदी चोरी में शामिल दो अभियुक्त पकड़े गए, जिनसे चोरी का माल और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
एडीसीपी, एसीपी और पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस उपायुक्त दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के चलते पीड़ितों को उनका सामान वापस मिल सका।